Pariksha Pe Charcha 2025: PM Modi ने बच्चों को दिया पढ़ाई से लेकर जीवन की परीक्षा में सफलता का मंत्र | ABP NEWS
पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम के जरिए छात्रों को कई तरह के टिप्स दिए. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को बताया कि सबसे पहले कैसे हेल्दी रहना जरूरी है. इसके लिए पीएम ने छात्रों को हेल्थ टिप्स भी दिए. वहीं छात्रों को बताया कि कैसे वो लीडर बन सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने छात्रों को फोकस रखना भी सिखाया. इसके लिए उन्होंने क्रिकेट और किक्रेटर्स का उदाहरण भी दिया. पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि उन्हें हेल्दी डाइट लेना जरूरी है. साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी नींद लेना भी काफी जरूरी है. बच्चों को गूगल पर ये नहीं देखना चाहिए कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जो भी हेल्दी चीजें हैं उन्हें वो खानी चाहिए. उनके पेरेंट्स जो चीजें खिलाते हैं वो खाएं और हेल्दी रहें. पीएम मोदी ने कहा कि लिखने की आदत काफी जरूरी होती है. चाहे कुछ भी लिखिए, लेकिन ये आदत अपने विचारों को बांधने वाली है.