Pariksha Par Charcha 2024: पीएम मोदी नहीं मास्टर मोदी कहिए ! पाठशाला में छात्र, शिक्षक और अभिवावक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jan 2024 04:42 PM (IST)
नई सरकार...नई कसम...हम तुम्हारे हैं सनम...ये पंक्ति नीतीश कुमार के सत्ता पलट आसन...और फिर नए गठजोड़ के लिए इस्तेमाल की जाने शब्दावली से बनी है...क्योंकि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पुराने सियासी गठजोड़ को तोड़ कर नए गठजोड़ का निर्माण कर दिया है...