Parcel Bomb: प्यार, बेवफाई और मौत का खूनी खेल! Drum में लाश, Gift में बम | Sansani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Aug 2025 12:02 AM (IST)
देशभर में रिश्तों में खूनी साजिशों के कई मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के Meerut में एक महिला ने अपने पति Saurabh की हत्या कर लाश के टुकड़े कर नीले Drum में सीमेंट डालकर छिपा दिए थे। राजस्थान के Alwar में भी एक नीले Drum से Hansraj नाम के व्यक्ति का शव मिला है और उसकी पत्नी व बच्चे लापता हैं। छत्तीसगढ़ के Khairagarh में एकतरफा प्यार में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के पति Afzar Khan को Speaker में छिपाकर Parcel Bomb भेजा था, जिसे समय रहते पहचान लिया गया। पुलिस के अनुसार, "ये आइडी जो है ये स्पीकर के अंदर कंसील्ड था। स्पीकर में प्लग करते ही ये आइडी फट जाता और काफी जानमाल का नुकसान करता।" Gujarat के Sabarkantha में भी एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी Jitu Banjara को Radio में Parcel Bomb भेजकर मार डाला, जिसमें उसकी 9 साल की बेटी Bhumika Banjara की भी मौत हो गई। Odisha के Patnagarh में 2018 में एक Wedding Gift में Bomb था, जिससे दूल्हे Shekhar Sahu की मौत हो गई और दुल्हन Reema घायल हो गई। इन सभी घटनाओं में रिश्तों की कड़वाहट और बदले की भावना मुख्य कारण रही है।