Pappu Yadav News: 'घर की रेकी, लगातार धमकी भरे कॉल'- पप्पू यादव | Lawrence Bishnoi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Nov 2024 09:27 AM (IST)
बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा दावा किया है कि उनके घर की रेकी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्णिया और मधेपुरा स्थित घरों की निगरानी की जा रही है। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिससे वह चिंतित हैं। इसके अलावा, उन्हें मैसेज के जरिए भी धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने मलेशिया से भी धमकी भरे कॉल आने की बात कही, जो उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाते हैं। पप्पू यादव ने इन घटनाओं की सूचना पुलिस को दी है और उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यह मामला राजनीतिक असुरक्षा और व्यक्तिगत सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।