Model Code Violation: बिहार में Pappu Yadav ने बांटे पैसे, EC पर साधा निशाना!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 10:38 AM (IST)
बिहार के Vaishali में आचार संहिता के बीच Pappu Yadav का बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में Pappu Yadav बाढ़ पीड़ितों को ₹44000 बांटते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 80 कटाव पीड़ित लोगों के बीच यह राशि बांटी. बाढ़ पीड़ितों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें किसी अन्य नेता से आर्थिक सहायता नहीं मिली. पैसे बांटने के साथ ही Pappu Yadav ने Chirag Paswan और केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'अब चुनाव आयोग के डर से हम गरीबों की मदद करना छोड़ दे। ये तो पप्पू यादव से संभव नहीं है।' आचार संहिता लागू होने के कारण Pappu Yadav की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इस घटना के बाद चुनाव आयोग की संभावित कार्रवाई पर सबकी नजर है.