Panipat School Shocker: होमवर्क न करने पर छात्र को उल्टा लटकाया, Principal पर केस!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 11:58 AM (IST)
हरियाणा के Panipat में एक प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को होमवर्क न करने पर बुरी तरह पीटा गया। Principal ने डाँटने के लिए Driver को बुलाया, जिसने बच्चे को ऊपर वाले कमरे में ले जाकर खिड़की से रस्सियों के सहारे उल्टा लटका दिया और थप्पड़ मारे। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया। Principal का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह छात्र को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। Principal का कहना है कि "छात्र ने दो सगी बहनों के साथ बुरा बर्ताव किया था। उसके परिवार वालों को बताकर ही उसे सजा दी गई।" पुलिस ने Driver को अरेस्ट कर लिया है और Principal के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।