Durga Puja Pandal Controversy: मुर्शिदाबाद के Pandal में 'एंटी-इंडिया' चेहरों को असुर दिखाया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 01:06 PM (IST)
हरियाणा के पानीपत में एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. होमवर्क न करने पर स्कूल के ड्राइवर ने छात्र को खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. स्कूल प्रिंसिपल ने भी छात्र को थप्पड़ मारा और दावा किया कि छात्र ने दो बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बाद परिवार को सूचित कर सजा दी गई थी. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक दुर्गा पंडाल में भारत विरोधी चेहरों को असुर के रूप में दर्शाया गया है. इस पंडाल में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी भारत विरोधी नीतियों के कारण असुर के रूप में दिखाया गया है. बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी भारत विरोधी साजिश में शामिल चेहरों के तौर पर प्रदर्शित किया गया है. ये घटनाएं बच्चों की सुरक्षा और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के विषयों पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.