Panchkula Suicide Case: मृतक परिवार के रिश्तेदार ने बताई परिवार के अंदरूनी कलह, सुनिए | Breaking
हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-27 स्थित एक मकान के बाहर खड़ी कार में सात लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने सुसाइड की आशंका जताई है. घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद है. फॉरेंसिक टीम कार के अंदर से सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. इन साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी कि कार के अंदर क्या हुआ था? पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि छह लोगों को अस्पताल लाया गया है. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि सभी की मौत हो चुकी है. एक और को सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है. डीसीपी के मुताबिक, जांच चल रही है. लेकिन, प्रथम दृष्टया से यह मामला सुसाइड का लग रहा है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और कार से सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.