Palghar Train Firing Update: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, आया बड़ा अपड़ेट
ABP News Bureau | 31 Jul 2023 10:13 AM (IST)
Palghar Train Firing Update: महाराष्ट्र के पालघर में चलती हुई जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. मरने वाले चार लोगों में एक ASI और 3 यात्री शामिल है. हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है.
घटना आज (31 जुलाई) सुबह करीब 5 बजे की है. फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में हुई. गोली चलाने वाले आरोपी कांस्टेबल को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रसित था.