Pakistani Spy: Varanasi में जासूस तुफैल गिरफ्तार, पाक को भेजता था संवेदनशील सूचनाएं |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 11:59 AM (IST)
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में UP ATS ने वाराणसी से मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है। तुफैल पर भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, जिसमें राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी और रेलवे स्टेशन शामिल हैं, पाकिस्तान भेजने का आरोप है। उसके परिवार वाले कह रहे हैं कि "अगर ऐसा उसने किया है तो फिर तुफैल ने जो किया है वो पाप है।" जांच में यह भी सामने आया है कि वह लगभग 600 पाकिस्तानी नंबरों और एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था, और एक आतंकी संगठन के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करता था।