Pakistani Spy: Jyoti Malhotra की फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी पाकिस्तान से जुड़े अहम राज!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 12:04 PM (IST)
ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। उसने कथित तौर पर वंदे भारत, तेजस राजधानी और गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट और संवेदनशील इलाकों के वीडियो बनाकर ISI को भेजे। हिसार पुलिस ने अदालत को बताया, 'हमें कुछ ऐसे अहम सबूत मिले हैं, जिनको लेकर ज्योति से कन्फर्म करवाना बेहद आवश्यक है,' और अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है जिससे डिलीट किए गए चैट और वीडियो का पता चल सकता है।