Pakistani Spy: आरोपी हारून और युसुफ ने पाक जासूसी को लेकर किए बड़े खुलासे | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 11:25 AM (IST)
Pakistani Spy: आरोपी हारून और युसुफ ने पाक जासूसी को लेकर किए बड़े खुलासे | Breakingउत्तर प्रदेश एटीएस ने हारून और युसुफ को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि दोनों पाकिस्तान के आतंकियों के नेटवर्क में शामिल थे। एटीएस को उनके मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर मिले हैं और उनके बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। हारून की पत्नी ने आरोपों को गलत बताया है।