खाना से लेकर पानी तक तरसेगा पाकिस्तान | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Jun 2025 10:11 AM (IST)
पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक और पर्यावरणीय संकट से जूझ रहा है। देश में बढ़ती महंगाई, खाद्य संकट और जल संकट ने आम जनता की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। आटे, दाल, सब्ज़ी और दूध जैसी बुनियादी चीज़ें आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। वहीं, पानी की कमी से पीने और सिंचाई दोनों में दिक्कतें आ रही हैं। कई इलाकों में नदियाँ और जल स्रोत सूखने की कगार पर हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जल प्रबंधन की विफलता और जलवायु परिवर्तन इसके प्रमुख कारण हैं। बिजली की भारी कटौती से उद्योग और घरेलू जीवन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में अगर हालात नहीं संभाले गए, तो पाकिस्तान को भविष्य में और भी भीषण संकटों का सामना करना पड़ सकता है।