Pakistan करा रहा था 50-60 आतंकियों को घुसपैठ, BSF ने जवाबी कार्रवाई में धवस्त किए पाक के आतंकी अड्डे
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 01:46 PM (IST)
HINDI NEWS: आठ तारीख की रात को सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के दौरान पाकिस्तान के सियालकोट क्षेत्र से एक बड़े समूह की घुसपैठ की आशंका हुई। इसके बाद बीएसएफ ने सांबा क्षेत्र में प्रीम्प्टिव स्ट्राइक्स कीं जिससे दुश्मन को अचंभित कर दिया गया। बाद में पाकिस्तानी पोस्टों से हुई फायरिंग का जवाब देते हुए कहा गया, "उस क्रॉस बॉर्डर फाइरिंग में हमने पाकिस्तान की कई पोस्टरों को भारी नुकसान पहुंचाया और हमारा खुद का कोई भी नुकसान नहीं हुआ।"