India-Pakistan Tension: Pakistan के पास युद्ध के लिए सिर्फ 96 घंटे का गोला-बारूद! | Asim Munir
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 May 2025 10:55 PM (IST)
बड़ा खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक पाकिस्तान अगर जंग में उतरा...तो चार दिन भी ठीक से ठहर नहीं पाएगा...महज 96 घंटों में उसे घुटनों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.... ये खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ...जिसमें कहा गया...कि पाकिस्तान की सेना गोला-बारूद की भारी कमी से जूझ रही है...और अगर भारत ने सैन्य कार्रवाई की...तो पाकिस्तान महज 4 दिनों में घुटनों पर आ जाएगा.