Pakistan में आम चुनाव के बीच Imran Khan को एक और झटका...जेल से बाहर आना नामुमकिन!| ABP LIVE
nancyb | 31 Jan 2024 05:47 PM (IST)
Pakistan News: पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है... सिफर मामले में इमरान खान को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है... इसके अलावा शाह महमूद कुरैशी को भी 10 साल की सजा सुनाई गई है.....30 जनवरी को कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है...पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी की PTI के संस्थापक और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ ये एक्शन साइफर केस में हुआ है. ....