Operation Sindoor से Pakistan बेनकाब, Amit Shah बोले- 'आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब..'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 02:03 PM (IST)
गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के अलंकरण समारोह में 'ऑपरेशन सिंदूर' का खुलासा किया, जो पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 8 तारीख को शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन ने न केवल 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए बल्कि पाकिस्तान की सेना द्वारा आतंकियों के समर्थन को भी उजागर किया, जब पाक सेना ने आतंकी अड्डों पर भारतीय हमले का जवाब भारतीय नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर दिया। अमित शाह ने कहा, 'जब मुझे मालूम पड़ता है कि मेरा सीमा प्रहरी वहाँ मौजूद है, तब मैं आराम से चैन की नींद सोता हूँ।