Pakistan Crisis: पाकिस्तानियों को अब Shehbaz Sharif नहीं PM Modi से उम्मीदें, देखिए
ABP News Bureau | 01 Mar 2023 07:42 AM (IST)
पाकिस्तान का ये हाल इसलिए है..क्योंकि अवाम को अपने हुक्मरानों पर भरोसा नहीं है...सरहद पार तो अब प्रधानमंत्री मोदी के नाम की गूंज है...पाकिस्तान की जनता को अब भी लगता है ...कि अगर एक बार मोदी रहमदिली दिखा दें..उनका दिल पसीज जाए..तो फिर पाकिस्तान गुरबत के गड्ढे से उबर सकता है.