Pakistan Crisis: पाकिस्तान को चीन की गुलामी कबूल है !
ABP News Bureau | 05 Mar 2023 07:17 AM (IST)
जिस पाकिस्तान का वजूद खैरात पर टिका हो उससे वर्ल्ड कम्युनिटी किसी स्टैंड की क्या उम्मीद करे. पाकिस्तान वो मुल्क है जो दूसरों की खैरात पर पलता है. पूरा जिन्ना लैंड 122 अरब डॉलर के कर्ज तले दबा है. एक तो मुसीबत उस पर ड्रैगन की टेढ़ी नजर... भीख के कटोरे में पाकिस्तान को कुछ मिलता उससे पहले ही चीन ने पाकिस्तान की झोली खैरात से भर दी. लेकिन चीन की चाल सीधी कैसे हो सकती है. मंशा तो ड्रैगन की कुछ और है.