Ind Vs Pak: Arshdeep Singh को फंसाने के पीछे Pakistan की साजिश का खुलासा, देखें साजिश का पोस्टमार्टम
ABP News Bureau | 05 Sep 2022 09:17 PM (IST)
कल दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला हुआ। पाकिस्तान मैच जीत गया और भारत हार गया। पिछले मुकाबले में भारत जीता था और पाकिस्तान हार गया था। बात बस इतनी सी थी। लेकिन मैच में मिली हार जीत को खालिस्तान से जोड़ दिया गया। भारत की हार के लिए युवा खिलाड़ी अर्शदीप को दोषी करार दे दिया गया.. क्योंकि अर्शदीप से एक कैच छूट गया था। आज हम भारत की बात में साजिश की टूल किट का पोस्टमार्टम करने जा रहे हैं जिसकी नींव पाकिस्तान में रखी गई थी और उसी साजिश के तहत अर्शदीप को खिलाड़ी नहीं खालिस्तानी साबित करने की मुहिम चल पड़ी। लेकिन झूठ के पांव नहीं होते और सच को कोई छिपा नहीं सकता।