अनवर मकसूद के ड्रामा 'हाउस अरेस्ट' पर पाकिस्तान ने लगाई रोक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 May 2025 02:55 PM (IST)
पाकिस्तान...जिसकी बर्बादी की कहानी फौज, दहशतगर्दों और लुटेरे सियासतदानों ने लिखी...अब जंग के मुहाने पर खड़े आतंकिस्तान ने कट्टरपंथ के दलदल में फंसे होने का पक्का सबूत दे दिया है...खबर है कि पाकिस्तान ने टीवी की दुनिया का जाने-माने चेहरा अनवर मकसूद के ड्रामा 'हाउस अरेस्ट' पर रोक लगा दी है.. अनवर मकसूद ने पीएम शहबाज से अपील की है कि उनकी आवाज को ऐसे बंद न किया जाए. पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक.. जिस होस्ट-लेखक-कलाकार के करोड़ों फैंस हैं उनकी आवाज को पाकिस्तान की हुकूमत ने बंद कर दिया है.. पाकिस्तान में बेबाक और निष्पक्ष आवाज का दूसरा नाम बन चुके अनवर मकसूद के ड्रामा 'हाउस अरेस्ट' को रिलीज करने से सरकार ने रोक दिया गया है..