Pakistan में थैलियों में बिक रही है रसोई गैस, देखिए पाक की बर्बादी की ये अनोखी तस्वीर
ABP News Bureau | 31 Dec 2022 11:46 PM (IST)
बात पाकिस्तान की..जो आतंकियों को पालते-पोसते बर्बादी के कुएं की आखिरी सीढ़ी तक पहुंच चुका है..पहले से ही खाली थाली पीट रहे पाकिस्तान का चूल्हा भी बुझ चुका है.. दहशतगर्दों के सरपरस्त पाकिस्तानी कैसे थैले में गैस वाले फिदायीन हो चुके हैं.. ये रिपोर्ट चौंका देने वाली है। 2023 में पाकिस्तान की परमानेंट बर्बादी की लकीर तहरीक-ए-तालिबान ने भी खींच दी है..आतंकी संगठन टीटीपी ने पाकिस्तान पर कब्जे का खाका तैयार कर लिया है...कई एक्सपर्ट्स अब इस्लामाबाद का हाल काबुल जैसा होने की भविष्यवाणी तक करने लगे हैं...