Pak Intel Row: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर S . Jaishankar के बयान पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 01:10 PM (IST)
विदेश मंत्री जयशंकर के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहले पाकिस्तान को जानकारी देने के कथित बयान पर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इसे राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा का नुकसान बताया, जिस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 1991 के एक समझौते का हवाला देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा, "आपने वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए… इस देश को जो है गिरवी नहीं रखती।" इस प्रकरण पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसमें समझौतों के समय और मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।