Parliament Session: 'हिंदू' होने पर मारा, अब 'Mahadev' ने लिया बदला!Chitra Tripathi | 29 July
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 08:10 PM (IST)
संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जांच में पुष्टि हुई कि ये वही आतंकवादी थे जिन्होंने पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की थी. मारे गए आतंकवादियों के पास पाकिस्तानी वोटर आईडी कार्ड और चॉकलेट बरामद हुईं. हमले के बाद एक महिला ने दावा किया कि पीड़ितों का धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया गया था. इस घटना के बाद देश में जवाबदेही को लेकर सवाल उठे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार की नीतियों और सुरक्षा चूक पर सवाल खड़े किए. संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम हमले को लेकर जोरदार बहस हुई. अमेरिका ने 'द रेसिस्टेंस फंड' को आतंकी संगठन घोषित किया है, जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. गृहमंत्री ने विपक्ष पर आतंक और पाकिस्तान की नीति को लेकर हमला किया और पूर्व गृहमंत्री के बयान पर भी आपत्ति जताई.