Pahalgam Terror Attack: आफत में जान तो बिलबिलाया पाकिस्तान! | Pakistan
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 May 2025 06:43 PM (IST)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के साथ यही हुआ है...भारत ने सिंधु नदी का पानी क्या रोका, वहां के रक्षा मंत्री अपना दिमाग़ी संतुलन पूरी तरह खो बैठे हैं...दो दिन पहले तक कह रहे थे कि भारत का हमला किसी भी वक़्त हो सकता है और अब कह रहे हैं कि सिंधु नदी का पानी रोका तो पाकिस्तान भारत पर हमला कर देगा...आख़िर पाकिस्तान को किसने रोका है हमला करने से...आए, हमला करके तो देखे...71 के युद्ध में भी पाकिस्तान ने यही किया था और उसके नतीजे में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे...करगिल में भी घुसपैठ की थी और उसका नतीजा पूरी दुनिया ने देखा था...