Pahalgam Attack Security Lapse: LG Manoj Sinha ने मानी चूक, खुद ली जिम्मेदारी, सुनिए | J&K News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 10:58 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम हमले के लगभग ढाई महीने बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में स्वीकार किया है कि 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला सुरक्षा में चूक का परिणाम था। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूँ की इसकी जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूँ इसमें और किसी की जिम्मेदारी मैं क्यों कहूं?" इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। उप राज्यपाल ने बताया कि पहलगाम के पास बैसरण स्थान, जो हमले से तीन दिन पहले ही पर्यटकों के लिए खुला था, वहां एक निजी ऑपरेटर ने जेकेटीडीसी में आवेदन दिया था और कुछ पैसा भी जमा किया था, लेकिन उसे अनुमति नहीं मिली थी। जांच के बाद यह तथ्य सामने आया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहले से रेकी की हुई थी और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया। उप राज्यपाल ने यह भी उल्लेख किया कि इस घटना के बाद आम कश्मीरी और जम्मू कश्मीर का आदमी पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा हुआ है, जो पिछले पांच सालों में नहीं देखा गया। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को एक बड़ा सबक बताया और प्रधानमंत्री के उस बयान का जिक्र किया जिसमें किसी भी आतंकी घटना को 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा।