Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास | ABP News | Pakistan | PM Modi
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 Apr 2025 03:01 PM (IST)
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। इस सिलसिले में एक बड़ी सफलता के तहत आतंकियों आदिल ग़ूरी और आसिफ़ शेख़ के घरों को तलाशी अभियान के दौरान किए गए धमाकों में नष्ट कर दिया गया। ये धमाके बिजबेहरा और त्राल में उस समय हुए जब सुरक्षा बल उनके घरों में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, घरों में पहले से मौजूद विस्फोटक सामग्री ने इन धमाकों को और भयानक बना दिया। आदिल ग़ूरी के घर में हुए धमाके का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जनता में जबरदस्त आक्रोश और न्याय की मांग तेज़ हो गई है। इन धमाकों को घाटी में चल रहे आतंक विरोधी अभियानों की एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है।