Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा | Jammu Kashmir Attack | Breaking | Amit Shah
एबीपी न्यूज़ टीवी | 23 Apr 2025 11:40 AM (IST)
सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को शुरुआती रूट मैप की जानकारी मिल गई है। माना जा रहा है कि आतंकी पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों से होते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दाखिल हुए। इसके बाद वे चत्रु और वधावन जैसे इलाकों से गुजरते हुए पहलगाम तक पहुंचे। यह पूरा इलाका काफी घना और पहाड़ी है, जहां बड़ी संख्या में गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लोग रहते हैं। सुरक्षा बलों को संदेह है कि आतंकियों ने इस इलाके के भौगोलिक और सामाजिक ढांचे का फायदा उठाकर मूवमेंट किया। रूट की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों ने इन क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है