Pahalgam Attack: पहलगाम के घने जंगलों में चल रहा सर्च ऑपरेशन, छुपे हो सकते हैं हमले के आतंकी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Apr 2025 12:41 PM (IST)
गृह मंत्रालय की तरफ से औपचारिक तौर पर पहलगाम आतंकी हमले की जांच सौंप दी गई है...जांच सौंपे जाने के बाद एजेंसी ने आतंकी हमले को लेकर केस रजिस्टर कर लिया है आतंकी हमले के बाद से ही NIA की टीम वारदात की जगह पर मौजूद है.....इस टीम में फॉरेंसिक और इंवेस्टिगेटिंग टीम शामिल है... अब NIA को जांच सौंपे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी एजेंसिया NIA को जांच में सहयोगी करेंगी सूत्रों के मुताबिक NIA की टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात कर सबूत जुटाने में लगी हुई है....एनआईए की स्पेशल टीमों ने आतंकी हमले में जीवित बचे पर्यटकों समेत प्रत्यक्षदर्शियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. पर्यटकों और प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर एजेंसी आतंकवादियों के बारे में जानकारी जुटा रही है