Pahalgam Attack: बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की कतार, पाक-भारत के बीच फंसे लोग
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 May 2025 05:17 PM (IST)
hindi news - बेशक भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की समयसीमा बढ़ा दी है मगर पाकिस्तान के नागरिक जो पाकिस्तान जाना चाहते हैं वो आज सुबह से ही अटारी बार्डर पर फंसे हैं क्योंकि उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा। पाकिस्तान सरकार अपने ही नागरिकों को आने नहीं दे रही वापिस। पाकिस्तान के क्वेटा के रहने वाले सूरज जो अपनी मां को तीर्थ यात्रा पर भारत लेकर आए थे ने कहा कि वे वापिस पाकिस्तान जाना चाहते हैं मगर उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्यों उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा।