Pahalgam Attack:भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, Pakistan आर्मी चीफ का आया बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 Apr 2025 04:50 PM (IST)
hindi news -
जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की एजेंसी ISI घाटी में हमले की योजना बना रही है, जिसमें रेलवे संपत्ति, कश्मीरी पंडित और गैर-कश्मीरी निशाना हो सकते हैं। नॉर्थ, सेंट्रल और साउथ कश्मीर के लिए जारी इस अलर्ट के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, खासकर कश्मीरी पंडितों और रेलवे लाइनों के आसपास। एक रिपोर्टर के अनुसार, "पहलगाम घटना के बाद इस अलर्ट को और बढ़ाकर कर दिया गया है।'