Pahalgam Attack: Pakistan में घुसकर भारत लेगा पहलगाम का बदला, क्या है प्लान?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 Apr 2025 09:55 AM (IST)
Hindi News: हमला हमास स्टाइल...मारेंगे मोसाद स्टाइल...दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक...कश्मीर से लेकर कराची तक...हलचल तेज है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन क्या होने वाला है...पहलगाम हमले के जवाब में हिंदुस्तान, पाकिस्तान से किस तरह बदला लेने वाला है...पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने पहलगाम में जो हमला किया...उसका मॉड्यूल 7 अक्टूबर 2023 को हमास की तरफ से इजरायली नागरिकों पर किए गए हमले की तरह था...जिसके बाद इजरायल ने उसका क्या हश्र किया है...ये पूरी दुनिया गाजा में देख रही है...हमास का नामोनिशान मिटने के कगार पर है...कुछ ऐसा ही अब भारत करने जा रहा है...बदले की शुरुआत हो चुकी है...घाटी में चुन-चुनकर आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त हो रहे हैं...इसलिए हम कह रहे हैं हमला हमास स्टाइल...मारेंगे मोसाद स्टाइल....