Pahalgam Attack:पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए राजस्थान के नीरज उधवानी को आज भावपूर्ण श्रद्धांजलि
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Apr 2025 09:53 AM (IST)
Pahalgam Attack:पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए राजस्थान के नीरज उधवानी को आज भावपूर्ण श्रद्धांजलि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई CCS बैठक में सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करने, सार्क वीज़ा स्कीम के तहत पाकिस्तानियों को छूट खत्म करने और दोनों देशों के उच्चायोग में स्टाफ घटाने का फैसला लिया गया है। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है, जिसके बाद अटकलें हैं कि क्या अगला कदम सर्जिकल स्ट्राइक हो सकता है।