Pahalgam attack : Farooq Abdullah पहुंचे पहलगाम , कहा 'जम्मू कश्मीर सुरक्षित...'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 May 2025 04:44 PM (IST)
Hindi News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमला को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला पहलगाम पहुंचे जहां वो सभी लोगों से , सभी टूरिस्ट से मिले और उन्होंने लोगो को ये संदेश भी दिया की... कश्मीर सुरक्षित है.. लोग यहां आए.. फारूक अब्दुल्ला पहलगाम पहुंचे और वहां मौजूद पर्यटकों से मुलाकात की. यह वेस्टन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ है, जिसके पश्चात फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया था कि आतंकी और उनके मददगार घाटी में मौजूद हैं. हमले के बावजूद पर्यटक कश्मीर आ रहे हैं और पहलगाम में रौनक देखी जा रही है.