Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान दूतावास के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Apr 2025 12:21 PM (IST)
अटारी-वाघा बॉर्डर पर रोज़ाना होने वाली मशहूर 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालिया सुरक्षा हालात को देखते हुए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आज इसको लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती सतर्कता और हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन किसी भी जोखिम से बचना चाहता है। बीटिंग द रिट्रीट न केवल एक सैन्य परंपरा है, बल्कि देशभक्ति का जज़्बा जगाने वाला आयोजन भी है—ऐसे में इसका स्थगित होना एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।