P Chidambaram Statement Row: 'बयान तोड़ा-मरोड़ा', 'ट्रोल्स' पर बरसे P Chidambaram!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 12:34 PM (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पहलगाम हमले पर अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। चिदंबरम के अनुसार, पूरे इंटरव्यू से कुछ वाक्य निकाल लिए गए हैं और कई शब्दों को हटाकर अधूरी बात दिखाई गई है। उन्होंने इसे सबसे बुरे प्रकार के 'ट्रोल्स' द्वारा किया गया कार्य बताया, जिन्होंने उनके पूरे इंटरव्यू को दबाकर केवल दो वाक्य संदर्भ से बाहर निकालकर उन्हें गलत तरीके से चित्रित करने की कोशिश की। इस स्पष्टीकरण से यह भी साफ होता है कि चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। विपक्ष पहलगाम आतंकवादी हमले और डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं, सत्ता पक्ष संसद में 'ऑपरेशन सिंधूर' और सेना के पराक्रम की बात पर जोर देगा। चिदंबरम के बयान पर मचे बवाल के बाद यह राजनीतिक घेराबंदी और तेज होने की उम्मीद है।