Owaisi ने बताई चौंकाने वाली कहानी- 'आतंकी लखवी पाकिस्तानी जेल में बैठे-बैठे बाप बन गया'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 12:00 PM (IST)
abp news: Owaisi ने बताई चौंकाने वाली कहानी- 'आतंकी लखवी पाकिस्तानी जेल में बैठे-बैठे बाप बन गया' एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "जकीउर रहमान लखवी नाम का एक आतंकवादी था - दुनिया का कोई भी देश ऐसे आतंकवादी को अनुमति नहीं देगा जो आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहा हो। वह जेल में बैठे-बैठे ही एक बेटे का पिता बन गया। जब पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट (एफएटीएफ की) में डाल दिया गया तो मुकदमा तुरंत आगे बढ़ गया..."