Akash Anand Exclusive: 'हमारी टक्कर बीजेपी से है, हम बीजेपी की बी टीम नहीं' | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Apr 2024 03:24 PM (IST)
बहुजन समाज पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव के बीच कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. बसपा समन्यवक आकाश आनंद ने कहा कि हम जनता के मुददे उठा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के सवाल पर बसपा नेता ने कहा कि समादवादी पार्टी और कांग्रेस के जो प्रत्याशियों की लिस्ट है उसके जरिए यह संदेश जा रहा है कि वह लोग बीजेपी की बी टीम हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है. वह जिन मुद्दों को गिनवा रहे हैं, उसका ब्लू प्रिंट किसने दिया था. आकाश आनंद ने कहा कि अखिलेश ने खुद क्या किया है? उनका कॉन्ट्रिब्यूशन क्या है? गुंडा फसाद के अलावा क्या है उनके पास? बसपा नेता ने कहा कि हमारी टक्कर बीजेपी से है. हम बीजेपी की बी टीम नहीं हैं.