Orry Drug Case: 252 करोड़ के ड्रग्स-केस में कैसे फंसा ऑरी? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Nov 2025 12:42 PM (IST)
मुंबई के 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में गिरफ्तार आरोपी सलीम शेख द्वारा किए गए दावों की जांच तेज हो गई है। सलीम शेख ने पूछताछ के दौरान कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के नाम लिए, जिनकी सत्यता की जांच के लिए एंटी-नारकोटिक सेल समन जारी कर रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी? को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि यह सभी नाम फिलहाल केवल आरोपी के दावों पर आधारित हैं, जिनकी पुष्टि के लिए जांच जारी है। कई अन्य सेलिब्रिटीज और व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे ड्रग नेटवर्क की सच्चाई सामने आ सके।