Zomato से खाना ऑर्डर करना पड़ा महंगा, कंपनी ने 25% बढ़ाए प्लेटफॉर्म चार्ज
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Apr 2024 11:33 PM (IST)
जोमैटो से खाना मंगाना अब आपको मंहगा पड़ेगा...जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है...हर ऑर्डर पर 25 प्रतिशत प्लेटफॉर्म चार्ज बढ़ाया गया है...यानि हर ऑर्डर पर चार के बजाय अब पांच रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज देना होगा...बढ़े हुए चार्ज 20 अप्रैल से लागू भी हो गए हैं...कंपनी ने एक साल में दूसरी बार प्लेटफॉर्म चार्ज बढ़ाया है...