OpSindoor: 200 KM अंदर कैसे आए आतंकवादी? सरकार जवाब दे, Samajwadi Party की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 May 2025 06:37 PM (IST)
समाजवादी पार्टी ने Operation Sindoor पर सरकार का साथ देने की बात कहते हुए Intelligence Failure पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता ने पूछा, '200 किलोमीटर के अंदर वो आतंकवादी कैसे आए?' और सरकार से जवाबदेही की मांग की। चर्चा में Diversion Politics से बचकर मूलभूत प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया गया, साथ ही Operation के दौरान सूचनाओं की पारदर्शिता पर भी बहस हुई।