Opposition Protest: संसद में विपक्ष का हंगामा, Sonia-Priyanka Gandhi भी शामिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jul 2025 11:46 AM (IST)
आज सुबह संसद भवन परिसर में विपक्ष के सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मकर द्वार पर हुए इस प्रदर्शन में Sonia Gandhi और Priyanka Gandhi सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सांसद शामिल थे। विपक्ष ने Bihar में Voter List के Special Intensive Revision (SIR) के मुद्दे पर सरकार को घेरा। प्रदर्शनकारियों ने 'लोकतंत्र पर वार SIR' जैसे नारे लगाए, आरोप लगाया कि यह मतदाताओं के अधिकारों पर हमला है। वहीं, दूसरी ओर, सरकार ने एक Digital Intelligence Platform (DIP) स्थापित करने की जानकारी दी। इस प्लेटफॉर्म में 620 संस्थाओं को शामिल किया गया है, जिनमें 570 बैंक, 36 राज्यों की पुलिस संस्थाएं और सभी जांच एजेंसियां तथा Telecom Service Operators शामिल हैं। आम नागरिकों को भी इस पहल में शामिल करने के लिए 16 मई 2023 को संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया था।