Operation Sindoor:'जहां बोला, वहां गोला..' सरहद पर अग्निवीरों ने पाकिस्तान को ऐसे चटाई धूल |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 May 2025 10:53 AM (IST)
पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद सरहद पर तैनात जवानों का जोश उच्च है. इस बार Operation Sindoor में Agniveer भी पहली बार जंग के मोर्चे पर तैनात हुए और BSF के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तनाबूद किया. एक Agniveer ने कहा, "मैं एक Agniveer हूँ और हमारा मुद्दा है जहाँ बोला वहाँ गोला।"