Operation Sindoor Updates: भारत के Pakistan पर ताबड़तोड़ एक्शन, एयर डिफेंस सिस्टम हुआ पस्त!| Breaking
India Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई, 2025) को भारतीय शहरों के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसको मुंह की खानी पड़ी है. पाकिस्तान ने जालंधर, जम्मू, भठिंडा, अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर और कपूरथला समेत 15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर अटैक की कोशिश की, लेकिन भारत की ताकत के सामने उसकी मिसाइलें टिक नहीं सकीं और बुरी तरह बर्बाद हो गईं. इस बीच ड्रोन हमलों में पाकिस्तान के कई शहरों में उसके एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम HQ-9 की यूनिट्स को भारी नुकसान हुआ है. HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम का तबाह होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है, जिसकी गूंज बीजिंग से लेकर इस्लामाबाद तक सुनाई दे रही हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को ड्रोन हमलों में भारी नुकसान हुआ है. लाहौर, सियालकोट गुजरांवाला, रावलपिंडी, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में ऐसे ड्रोन हमले हुए हैं, जिनमें वो तबाह हो गया. गुरुवार सुबह अमृतसर के माखन विंडी गांव में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा देखा गया था. स्थानीय लोगों ने भी बताया कि बुधवार की रात में धमाकों की आवाज सुनाई दी. सेना ने उस इलाके की घेराबंदी कर दी है, जहां ये मलबा मिला था. सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'आज सुबह सेना ने पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में तैनात एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को निशाना बनाया. भारत ने पाकिस्तान को उसी तरह जवाब दिया है. ये भी पता चला कि लाहौर में एक एयर डिफेंस यूनिट को निष्क्रिय कर दिया गया.'