OPERATION SINDOOR UPDATE:मुनीर बना मार्शल, शहबाज का तख्ता पलट
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 May 2025 02:11 PM (IST)
HINDI NEWS - ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने LoC पर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और सैन्य चौकियों को तबाह किया, जिसमें स्वदेशी AK-203 राइफल और ZU-23 तोपों का प्रभावी उपयोग हुआ। एक फील्ड कमांडर ने बताया, 'इससे पहले की वो अपनी इंगेजमेंट कंप्लीट कर पाता हमारे गोले उसपे बरस रहे थे।' इस अभियान ने भारतीय सेना का तकनीकी कौशल और LoC पर प्रभुत्व प्रदर्शित किया।