Operation Sindoor: सर्वदलीय विदेश दौरे में शामिल नहीं हुई TMC, Mukhtar Abbas Naqvi क्या बोले? | BJP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 May 2025 01:51 PM (IST)
ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आयोजित सर्वदलीय विदेश दौरे में भाग नहीं लिया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि विदेश नीति केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, और इस मामले में पूरी जवाबदेही उसी की है। इसलिए, TMC ने इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम बताया।