Operation Sindoor: Terror Camps ध्वस्त, Pakistan में खौफ, क्या भारत फिर करेगा Strike?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 08 May 2025 09:19 AM (IST)
Operation Sindoor: Terror Camps ध्वस्त, Pakistan में खौफ, क्या भारत फिर करेगा Strike? भारत ने आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है और उसे भारत द्वारा दोबारा स्ट्राइक किए जाने का डर सता रहा है. इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी और कराची जैसे बड़े शहरों में पूरी रात ब्लैकआउट रहा और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई. भारतीय सेना ने पिन पॉइंटेड लोकेशन पर कार्रवाई कर आतंकी अड्डों को खत्म किया.