Operation Sindoor: PM मोदी की खुली चेतावनी, टेकने पड़ेंगे आतंकवादी आकाओं को घुटने| PM Modi | Pakistan
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 May 2025 11:28 AM (IST)
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Adampur Airbase का दौरा किया जहाँ उन्होंने Operation Sindoor में शामिल जवानों से मुलाकात की। इस दौरे में PM Modi ने कहा, "अब फिर कोई terror attack हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा। हम घर में घुस कर मारेंगे, बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।" PM Modi की Adampur Airbase यात्रा के दौरान भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट MiG-29 और एयर डिफेंस सिस्टम S-400 भी प्रदर्शित किए गए। इस दौरे को Pakistan के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है, जिसने Operation Sindoor के बाद भारत के S-400 सिस्टम को नुकसान पहुँचाने का प्रोपेगैंडा फैलाया था।