Operation Sindoor: PM Modi का Gujarat दौरा, भव्य रोड शो और विकास परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 11:28 AM (IST)
hindi news - प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से शुरू हो रहा है। वडोदरा, दाहोद, भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। दाहोद में 24,000 करोड़ और भुज में 53,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद में 50,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम मोदी का पहला गुजरात दौरा है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई जाएगी। #pmmodigujaratvisit #operationsindoor #developmentprojects #roadshow #locomotiveplant #ndameeting