Operation Sindoor: PM Modi से मिलने पहुंचे NSA Ajit Doval | Breaking | Pahalgam | Pakistan
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 May 2025 10:50 AM (IST)
HINDI NEWS - ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और इसके लोगों पर किसी भी हमले का करारा जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है. भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आपको बता दे की हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ बैठक भी की थी..... इस बैठक में हमले के बाद की स्थिति और संभावित जवाबी कार्रवाई पर चर्चा की गई थी ।